श्रावस्ती, अक्टूबर 24 -- श्रावस्ती, संवाददाता। भूमि के विवाद में भाइयों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्ष से आठ लोग घायल हो गए जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से दो की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। सिरसिया थाना क्षेत्र के उत्तरी तकिया गांव निवासी रामजी, राम रसीले पुत्र केशवराम का अपने भाई छैल बिहारी से पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। शुक्रवार सुबह खेत की जुताई कराने के दौरान उनके बीच कहा सुनी हो गई। इस पर दोनों पक्षों के परिजन मौके पर आ गए और उनमें मारपीट शुरू हो गई। जिसमें एक पक्ष से रामजी, उसका भाई राम रसीले, भतीजे भानु प्रताप व संजय तथा दूसरे पक्ष से छैल बिहारी, उसकी पत्नी सुभद्रा देवी, पुत्र राहुल व मोहित घायल हो गए। लोगों की ओर से म...