श्रावस्ती, नवम्बर 10 -- गिरंटबाजार। थाना हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र में अपनी नानी के घर में बहराइच जनपद के खैरीघाट थाना क्षेत्र की एक लड़की रह रही थी। गिरंट थाना क्षेत्र के नानी के गांव का लड़का बहला-फुसला कर उसे अपने साथ भगा ले गया। इस पर लड़की की नानी ने हरदत्त नगर गिरंट थाने पर पहुंच कर लड़की को अगवा करने और अपहरण का मुकदमा दर्ज के लिए रविवार को तहरीर दिया। जिस पर थानाध्यक्ष महिमा नाथ उपाध्याय ने चौकी हरबंशपुर वीरपाल सिंह तोमर को जल्द लड़की लड़के को बरामद कर लेने की हिदायत दी। इस पर चौकी इंचार्ज ने लड़की को 24 घंटे भीतर नानपारा गिरंट मार्ग के खान चौराहा से भयापुरवा जाने रास्ते से बरामद कर लिया। चौकी इंचार्ज वीरपाल सिंह तोमर ने बताया कि लड़की नाबालिग है लड़की को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है वहीं लड़के की तलाश कर रहा हूं। जल्द ही ...