श्रावस्ती, मार्च 7 -- श्रावस्ती, संवाददाता। देवीपाटन मण्डल गोण्डा के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने संयुक्त जिला चिकित्सालय स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एनआरसी वार्ड में बच्चों व परिजनों से मिल कर कुशलक्षेम जाना। साथ ही बच्चों के परिजनों से संवाद कर उन्हें दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एमओ डा गोविन्द व नर्सिंग स्टाफ उपस्थित मिले। एनआरसी में कुल नौ बच्चे भर्ती पाये गये। वहीं आयुक्त की ओर से निरीक्षण में स्वच्छता व दवाओं की उपलब्धता मानक के अनुरूप करने का निर्देश दिया। उन्होंने एनआरसी टीम को बेहतर सेवाएं प्रदान करने का निर्देश दिया। आयुक्त ने कहा कि मरीजों को सभी सुविधाएं हर हाल में मुहैया करायी जाए। मरीजो के साथ बेहतर व्यवहार किया जाय। एनआरसी में बेड के सापेक्ष शत-प्रतिशत बच्चों की भर्ती ...