श्रावस्ती, अक्टूबर 19 -- जमुनहा, संवाददाता। बारिश में राप्ती का तटबंध कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। तटबंध का आधा हिस्सा कट चुका है और बड़े बड़े गड्ढे बन चुके हैं। यदि समय रहते तटबंध की मरम्मत नहीं हुई तो आने वाले दिनों में तटबंध के टूटने का खतरा होगा। जमुनहा तहसील क्षेत्र के राप्ती नदी के किनारे स्थित मधवापुर पुल से अशरफा गांव तक तटबंध बना हुआ है। तटबंध गांवों को बाढ़ व कटान से रोकने के लिए बनाया गया है। तटबंध की चौड़ाई करीब पांच से छह मीटर है। बीते दिनों हुई बारिश में यह तटबंध जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। मिट्टी कटकर बह गई है और चौड़ाई में तटबंध का आधा हिस्सा कट चुका है। तटबंध जगह जगह बड़े व गहरे गड्ढे में बदल गया है। आने वाले दिनों में राप्ती का जलस्तर बढ़ने पर तटबंध के टूटने की संभावना होगी। यदि बाढ़ के दौरान तटबंध टूटा तो कई ...