श्रावस्ती, जुलाई 10 -- जमुनहा, संवाददाता। बाइक व साइकिल में टक्कर हो गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां गंभीर हालत देखते हुए दोनों को रेफर कर दिया गया। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मल्हीपुर खुर्द निवासी बिंदेश्वरी (45) पुत्र केशव राम बुधवार देर शाम को साईगांव चौराहा से आटा पिसवाकर साइकिल से वापस घर लौट रहा था। वहीं मुरचहवा निवासी पंकज कुमार (28) पुत्र बाबादीन बाइक से कहीं जा रहा था। इस दौरान मल्हीपुर-बाबागंज मार्ग पर मल्हीपुर गांव के पास पहुंचते ही दोनों के बीच टक्कर हो गई। हादसे में दोनों गंभीररूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने एम्बुलेंस को सूचित किया। घटनास्थल पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मल...