श्रावस्ती, नवम्बर 10 -- श्रावस्ती। भिनगा कोतवाली क्षेत्र के संगमपुरवा निवासी आशीष कुमार (20) व संतोष कुमार (18) शनिवार देर शाम को बाइक से भंगहा की ओर से जा रहे थे। इस दौरान इसी थाना क्षेत्र के ग्राम बनकटवा निवासी दीपक कुमार (24) बाइक से बनघुसरा की ओर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में मोड़ के पास पहुंचते ही दोनों के बीच टक्कर हो गई। जिसमें तीनों युवक घायल हो गए। सभी को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिनगा में भर्ती कराया गया। जहां से दीपक की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेन्टर बहराइच रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...