श्रावस्ती, जनवरी 31 -- श्रावस्ती, संवाददाता। माहात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर गुरुवार को शहीद दिवस मनाया गया। इस मौके पर दो मिनट का मौन धारण कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही उनकी सहादत को याद किया गया। अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में देश की स्वतंत्रता संग्राम में प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में शहीद दिवस मनाया गया। इस दौरान एडीएम समेत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। एडीएम ने कहा कि भारत वर्ष में शहीद दिवस हर साल 30 जनवरी और 23 मार्च को भारत की स्वतंत्रता, गौरव, कल्याण व देश की शान के लिए लड़ने वाले शहीदों, महापुरुषों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है। इस मौके पर एसडी...