श्रावस्ती, जून 9 -- श्रावस्ती,संवाददाता। जल शक्ति मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह कटान रोधी कार्यों का निरीक्षण करने श्रावस्ती पहुंचे। उन्होंने इकौना के लैबुडवा में कटान रोधी कार्य का निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि बरसात शुरू होने से पहले कटान रोधी कार्यों को पूरा कर लें। इकौना पहुंचे मंत्री का विधायक रामफेरन पाण्डेय, सदस्य विधान परिषद डा प्रज्ञा त्रिपाठी एवं अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने स्वागत किया। इसके बाद लैबुड़वा के राप्ती नदी के तट पर कटान निरोधी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बाढ़ के दृष्टिकोण से जिला संवेदनशील है। इसलिए जो भी कटान निरोधी कार्य किये जा रहे हैं। तत्काल पूरा कराएं, ताकि आमजन को बाढ़ से बचाव के लिए सहूलियत मिल सके। जलशक्ति मंत्री ने राप्ती नदी के तट पर जाकर कटान निरोधी कराये जा रहे कार्य के गुणवत...