श्रावस्ती, नवम्बर 10 -- गिरंटबाजार। विकास क्षेत्र जमुनहा के नानपारा गिरंट मार्ग के खान चौराहा से चमारनपुरवा गांव होते हुए बभनपुरवा गांव को जोड़ने वाले मार्ग की सड़क बदहाल हो गई है। सड़क के ऊपर की डामर उजड़ चुकी है और सड़क जगह जगह गड्ढे में बदली हुई है। साथ ही सड़क के ऊपर धूल जमा है। इससे आते जाते लोगों को काफी समस्या होती है। इस सड़क से चलकर लोग चुनाव के दौरान बूथों पर वोट डालने भी जाते हैं। लेकिन लम्बे समय से बदहाल इस सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...