श्रावस्ती, नवम्बर 10 -- श्रावस्ती। एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसका शव पेड़ के सहारे फांसी के फंदे से लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली भिनगा क्षेत्र के रेवलिया तिलकपुर निवासी धनीराम (42) पुत्र राम बदल का शव रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका पाया गया। शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों की ओर से घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर कब्जे में ले लिया। जिसके बाद पंचनामा कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का कहना है कि शनिवार देर शाम को खाना खाकर धनीराम अपनी चारपाई पर सो गया था। सुबह परिजन सोकर उठे तो वह अपने बिस्तर पर नहीं था। तलाश करने लगे तो पास के ही खेत में लगे पे...