श्रावस्ती, अगस्त 25 -- श्रावस्ती, संवाददाता। श्रावस्ती पुलिस को भी हाई-टेक फॉरेंसिक वैन की सौगात मिली है। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने सोमवार को पुलिस कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर वैन को रवाना किया। एसपी ने बताया कि हाई-टेक वैन में कई विशेषताएं हैं। क्राइम सीन प्रोटेक्शन किट- येलो टेप, स्टैण्ड, फिंगर, फुट प्रिंट किट- फिंगरप्रिंट और फुटप्रिंट की पहचान के लिए उन्नत प्रणाली के संसाधन मौजूद हैं। जिसमें ग्लव्स, चांस फिंगर प्रिंट लिफ्टिंग टेप, पाउडर व ब्रश आदि, डीएनए सैंपलिंग किट डीएनए सैंपलिंग के लिए रक्त, लार, बाल व फाइबर जैसे नमूनों को सुरक्षित रखने की विशेष किट व पालीबैग व अन्य आवश्यक सामग्री वैन में उपलब्ध है। क्राइम सीन वीडियो व फोटोग्राफी के लिए हाई-रेजोल्यूशन कैमरे और वीडियोग्राफी सिस्टम है। इसके साथ ही यल टाइम डाटा फीडिंग, डिजिटल सा...