श्रावस्ती, दिसम्बर 19 -- श्रावस्ती, संवाददाता। 2026 की बोर्ड परीक्षा को लेकर यूपी बोर्ड ने अपनी दूसरी प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी की है। इस बार श्रावस्ती में सात परीक्षा केन्द्र बढ़ाकर कुल 41 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इसके साथ ही 22 दिसम्बर तक आपत्ति मांगी गई है इसके बाद मिली शिकायत पर विचार नहीं होगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 2026 में होने वाली हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की दूसरी प्रस्तावित सूची जारी कर दी गई। पहली सूची में 34 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किया गया था। दूसरी सूची में सात केन्द्र बढ़ाकर कुल 41 परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित किए गए हैं। चयनित परीक्षा केंद्रों के बारे में यदि कोई आपत्ति व शिकायत हो तो संस्था, विद्यालय के छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य व प्रबंधक...