श्रावस्ती, जून 9 -- रतनापुर। पांच दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत मामले में पुलिस ने पति समेत छह लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। सोनवा थाना क्षेत्र के भिठिया निवासी शायरा पत्नी मेराज का शव गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में घर में ही फांसी के फंदे पर लटका मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक की मां इकौना के कटघरा निवासी वजीरा पत्नी सोहराब ने तहरीर देकर पति समेत अन्य ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने वजीरा की तहरीर पर पति मेराज, ससुर रज्जब अली, सास साकरून, जेठ ननके, जेठानी राजिया व रेशमा के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...