श्रावस्ती, दिसम्बर 14 -- श्रावस्ती। आप सभी निर्भीक होकर हाट बाजार जाएं, किसी मनचले की हिम्मत नहीं कि वह आपकी लज्जा भंग करे। यदि किसी ने आपको परेशान करने का प्रयास किया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी। बस आप वूमेन पावर लाइन-1090 या पुलिस आपातकालीन सेवा के 112 पर कॉल करें। यह बातें रविवार को मिशन शक्ति के तहत महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करते हुए पुलिस ने कही। अभियान के दौरान मिशन शक्ति टीम व शक्ति मोबाइल टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर संवाद कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं की समस्या सुनी। साथ ही उनकी समस्या का समाधान, सुरक्षा उपाय व अधिकारों के बारे में जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...