श्रावस्ती, मार्च 8 -- श्रावस्ती। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में बाल संसद का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को लोकतंत्र और संसद की प्रक्रिया से परिचित कराना था। कार्यक्रम में बच्चों ने संसदीय प्रणाली को दर्शाते हुए नए सांसदों का परिचय, शपथ ग्रहण, प्रश्न काल और शून्य काल प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के दौरान, बच्चों ने विभिन्न प्रकार की भूमिकाएं निभाईं, जैसे कि लोकसभा अध्यक्ष, सांसद, प्रधानमंत्री, और विपक्षी नेता। उन्होंने सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर ज्वलंत प्रश्न भी पूछे, जो उनकी जिम्मेदारी और विचारशीलता को दर्शाता है। मुख्य अतिथि सदस्य जिला पंचायत रमन सिंह व पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा संजय कैराती ने कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवा पीढ़ी को लोकतंत्र और सरकार के कामकाज के बारे में जागरूक ...