श्रावस्ती, अगस्त 6 -- रतनापुर,इकौना। संवाददाता। बाढ़ के साथ ही कटान भी तेज हो गई है। इकौना तहसील के नरायनपुर, भुतहा और खसियारी में कटान के कारण ग्रामीण भयभीत हैं। नरायनपुर का प्राथमिक स्कूल राप्ती की धारा में समा गया और घरों को काटने लगी है। वहीं भुतहा तथा खसियारी में लोग अपना आशियाना उजाड़ कर सामान सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं। इकौना तहसील की ग्राम पंचायत नरायनपुर कटान की जद में है। बुधवार को हुई कटान में प्राथमिक स्कूल धारा में समा गया और गांव मुश्किल ने 20 मीटर बचा है। कटान की तेजी को देखते हुए ग्रामीण अपना सामान समेट कर सुरक्षित स्थान की ओर पलायन कर रहे हैं। इसी तरह से इकौना के ही भुतहा एवं खसियारी गांव में भी कटान जोरों से जारी है। ग्रामीण अपने-अपने घरों के सामान कटान के पहले निकालकर गांव के उत्तर पक्की सड़क पर रख रहे हैं। खसिय...