श्रावस्ती, अक्टूबर 29 -- कटरा,राजेश कुमार पाण्डेय। बीएलओ की ड्यूटी लगाने में न तो शिक्षकों की तैनाती स्थल देखा गया और न ही देखा गया कि वह स्थानातंरित होकर गैर जनपद जा चुकी है। इकौना ब्लाक में दो साल पहले स्थानांतरित होकर गैर जनपद जा चुकी शिक्षिका की बीएलओ में ड्यूटी लगा दी गई। इसी तरह से पांच जनवरी 2026 तक मातृत्व अवकाश वाली शिक्षिका की भी ड्यूटी लगा दी गई और ड्यूटी पर गैर हाजिर रहने पर नोटिस भी जारी कर दी गई। पीएम श्री विद्यालय कटरा गुलरिहा में पूर्व में तैनाती शिक्षिका अंजली सिंह का नाम मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के लिए बीएलओ की सूची में क्रमांक संख्या 405 पर शामिल किया गया है। जबकि अंजली सिंह दो साल पहले स्थानांतरित होकर गैर जनपद जा चुकी है। वहीं इसी विद्यालय में तैनात सहायक शिक्षिका सोनाली चौधरी 10 जुलाई 2025 से 5 जनवरी 2026 तक 6 माह...