श्रावस्ती, जून 12 -- इकौना, संवाददाता। आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों तरफ से हुई मारपीट में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें एक वृद्ध की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीररूप से घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इकौना थाना क्षेत्र के कुम्हरगढ़ी कंजड़वा निवासी अब्दुल जब्बार (65) पुत्र कल्लू घर के पीछे स्थित अपने कब्जे की आबादी की जमीन पर गुरुवार को दीवार उठवा रहे थे। इसी जमीन पर मोहम्मद नसीम अली पुत्र मंसूर अली अपना दावा करते हुए अपने एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ लाठी डंडे से लैश होकर मौके पर आ गये और दीवार को ढहाने लगे। जिसका जब्बार व उसके पुत्र बड़कऊ ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई और लाठी डंडे चलने लगे। इस घटना में एक पक्ष से अब्दुल जब्बार व उसका पुत्र बड़कऊ के साथ ही दूसरे पक...