श्रावस्ती, जनवरी 31 -- श्रावस्ती, संवाददाता। देर रात एसपी ने थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने में साफ सफाई के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही प्रभारी निरीक्षक समेत सभी कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया बुधवार रात में सिरसिया थाने का निरीक्षण करने पहुंच गए। थाने पहुंचे एसपी ने सबसे पहले थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, भोजनालय व थाना परिसर का निरीक्षण कर साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटीरत कर्मियों से उनके कार्य के बारे में जानकारी ली तथा कार्यालय व बैरक में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक भी की। जिसमें उन्होंने बीट क्षेत्र में निरंतर क्रियाशील रहने व महाकुंभ के दृष्टिगत इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे गावों में पैदल ग...