श्रावस्ती, नवम्बर 10 -- श्रावस्ती,संवाददाता। गिलौला थाने के कटहा निवासी पंकज कुमार पुत्र गौरी शंकर का शव रविवार की घर में दुपट्टे के सहारे लटका मिला। ग्राम कटहा निवासी रामू ने बताया कि रात लगभग 10 बजे खाना खाने के लिए बेटियां उसे बुलाने के लिए गईं तो देखा कि पंकज का कमरा अंदर से बंद है। खटखटाने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो बेटी डाली ने झरोखे से देखा कि पंकज छत के कुंडे से लटके हैं। इस पर दोनों ने शोर मचाया। शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने पीआरवी पुलिस को सूचना दी। पुलिस कर्मी दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो देखा कि पंकज का शव डुपट्टे के सहारे लटक रहा था। शव को नीचे उतारकर उसका पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामू ने बताया कि उसका बड़ा भाई पंकज परिवार से अलग रहता था। उसके साथ ही उसकी पत्नी कुसुम व दो बेटियां रहती थीं। पति-पत्नी में किसी बात क...