श्रावस्ती, सितम्बर 21 -- श्रावस्ती। दहेज हत्या के आरोपित पति पत्नी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। शनिवार शाम को मल्हीपुर थानाध्यक्ष सौरभ सिंह अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी ओमप्रकाश उर्फ प्रगास पुत्र गजाधर निवासी केवटनपुरवा व उसकी पत्नी को क्षेत्र के कानीबोझी चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के विरुद्ध मल्हीपुर थाने में केस दर्ज था और पुलिस तलाश रही थी। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष के साथ उपनिरीक्षक नदीम खां, आरक्षी मनोज कुमार व महिला आरक्षी कोमल तिवारी शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...