श्रावस्ती, मार्च 9 -- गिलौला, संवाददाता। एक दबंग ने सार्वजनिक जलनिकासी के लिए बनी नाली को दीवार उठाकर बंद कर दिया। इससे जलनिकासी अवरुद्ध हो गई है। शिकायत पर जांच की गई और नाली पर अतिक्रमण पाया गया लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। गिलौला विकास क्षेत्र के गिलौला कस्बे में ब्लाक कार्यालय के बगल नाली बनी हुई है। इस नाली से आधे कस्बे का पानी निकलता है। लेकिन एक व्यक्ति ने नाली के दोनों छोर पर दीवार उठाकर नाली को अपने परिसर में कर लिया है। गिलौला निवासी अशोक कुमार व गिरधारी लाल समेत कई लोगों ने उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर नाली के ऊपर से अवैध कब्जा हटाने की मांग की थी। शिकायत का संज्ञान लेकर बीडीओ की ओर से सचिव ग्राम पंचायत से मौके की जांच कराई गई। जिसमें शिकायत सहीं पाई गई। सचिव की ओर से जांच कर अपनी आख्या में साफ दर्शाया गया कि नाल...