श्रावस्ती, सितम्बर 2 -- इकौना। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम मनोहरापुर में दबंगों ने मां बेटे व पत्नी को पीटकर घायल कर दिया। गांव निवासी महिला रुक्मणी व उसकी साथ घर पर रहती है। जबकि पति दिल्ली में रह रहा है। रुक्मणी का आरोप है कि पांच दिन पहले गांव के ही कुछ अराजक तत्व उसके घर पहुंचे और अभद्रता करने लगे। जिसका विरोध किया तो धमकी देते हुए चले गए। महिला ने फोन कर पति को सूचना दी। पति संदीप गौतम रविवार को घर पहुंचा। सोमवार को दबंगों से पत्नी के साथ की गई अभद्रता का विरोध करने लगा। इस पर दंबगों ने संदीप, उसकी पत्नी रुक्मणी तथा मां की पिटाई कर दी। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...