श्रावस्ती, अक्टूबर 27 -- श्रावस्ती, संवाददाता। अस्पताल में लेबर वार्ड के बाहर बैठे तीमारदारों को भगाने के लिए रविवार रात फर्श पर पानी डाल दिया गया। इससे मरीजों के तीमारदारों ने परिसर में एकत्र होकर हंगामा किया। इसके साथ ही पुलिस को बुलवा लिया। पुलिस कर्मियों ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में रविवार आधी रात मरीजों के तीमारदार लेबर वार्ड के सामने बैठे थे। इसी बीच अस्पताल कर्मियों ने फर्श पर पानी डालना शुरू कर दिया। जिसका विरोध किया गया तो अस्पताल कर्मी तीमारदारों से अभद्रता करने लगे। मामला इतना बढ़ गया कि तीमारदारों ने डायल 112 पुलिस बुला ली। तीमारदारों ने आरोप लगाया कि लेबर वार्ड के उनके मरीज भर्ती हैं और बाहर बरामदे में फर्श पर बैठे थे। उन्हें भगाने के लिए फर्श पर पानी डलवा दिया गया। इसके साथ ही उनके स...