श्रावस्ती, जनवरी 31 -- श्रावस्ती। वारंटियों के विरुद्ध पुलिस की ओर से आपरेशन धपरकड़ चलाया जा रहा है। जिसके तहत गुरुवार को सिरसिया व गिरंट पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया। सिरसिया पुलिस ने दो वारंटी बाबूराम पुत्र रामछबीले निवासी गैंडीह थाना सिरसिया व महाजन पुत्र गुलाम निवासी बदलपुर थाना सिरसिया को गिरफ्तार किया। इसी तरह थाना हरदत्तनगर गिरंट पुलिस ने एक वारण्टी रहूफ पुत्र लालमन उर्फ लाल मोहम्मद निवासी बंजारनपुरवा थाना हरदत्त नगर गिरन्ट को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...