श्रावस्ती, अगस्त 15 -- श्रावस्ती, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी हो गई है। शुक्रवार सुबह से ही कार्यक्रमों की धूम रहेगी। सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालयों व स्कूलों में ध्वजारोहण किया जाएगा और स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में होगा। कलेक्ट्रेट को लाइट से सजाया गया है। इसके साथ ही ध्वजारोहण स्थल को भी आकर्षक तरीके से सजाया गया है। इसी तरह से भिनगा के पटेल तिराहा और अटल तिराहे को भी लाइट से सजाया गया है। वहीं एक दिन पहले दुकानों पर बच्चों ने तिरंगा झंडा और टी शर्ट और टोपी की खूब खरीदारी की। स्कूलों और सरकारी कार्यालयों को की भी साज सज्जा कराई गई है। सुबह क्रासकंट्री दौड़ से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। स्टेडियम से शुरू होने वाली दौड़ में महिला व पुरुष अलग अलग दौड़ लगाएं...