श्रावस्ती, नवम्बर 10 -- श्रावस्ती। स्व. विक्रम मिश्रा राज्य स्तरीय वालीबॉल डे-नाइट प्रतियोगिता का आयोजन हरिहरपुररानी विकास क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज पटना खरगौरा में किया जा रहा है। शनिवार देर शाम को मुख्य अतिथि अपरजिलाधिकारी अमरेन्द्र वर्मा ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस दौरान एडीएम ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है और शरीर चुस्त रहता है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच पुलिस लाइन भिनगा व श्रावस्ती स्पोर्ट आर्गेनाइजेशन के बीच खेला गया। जिसमें श्रावस्ती स्पोर्ट आर्गेनाइजेशन टीम विजयी रही। विजयी टीम को संघ के जिलाध्यक्ष रमन सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...