श्रावस्ती, नवम्बर 10 -- श्रावस्ती। जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने की प्रक्रिया जारी है। जिसके तहत डीएम अश्विनी कुमार पांडेय ने रविवार को कई बूथों का निरीक्षण कर चल रहे एसआईआर का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने तहसील भिनगा के ग्राम चहलवा खास, नगर पालिका भिनगा के मोहल्ला टण्डवा रजा नगर में बीएलओ की ओर से घर-घर जाकर वितरित किए जा रहे गणना प्रपत्रों के वितरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाए। अभियान का मुख्य उद्देश्य एक शुद्ध, पारदर्शी और सटीक निर्वाचक नामावली तैयार करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...