श्रावस्ती, अक्टूबर 13 -- श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर रविवार को छावनी चौराहा नई बाजार भिनगा स्थित मुख्तार अहमद की जूस की दुकान पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दुकान पर रखे अस्वच्छ कटे करीब 30 किलो फल को मौके पर नष्ट कराया गया। साथ ही अनार के जूस व रंगीन चेरी का नमूना भरकर जांच के लिए भेजा गया। डीएम ने सख्त चोतवानी दी है कि नागिरकों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दुकान पर साफ सफाई के साथ ही सभी मानक पूरा रखें। डीएम ने बताया कि लिए गए नमूने में जांच के दौरान कोई भी प्रतिबंधित केमिकल नहीं पाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...