श्रावस्ती, अक्टूबर 19 -- श्रावस्ती, संवाददाता। दीपोत्सव पर आतिशबाजी के दौरान पटाखों की चपेट में आकर घायल होने वाले लोगों को चिकित्सकीय सेवाएं मुहैय्या कराने को स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह अलर्ट है। जिला अस्पताल भिनगा में आठ बेड आरक्षित किए गए हैं। साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीमें इमजरेंसी ड्यूटी पर लगाई गई है। साथ ही ऑन कॉल भी विभिन्न विधाओं के चिकित्सक इलाज को तैयार रहेंगे। दीपावली पर्व पर आतिशबाजी भी परंपरा का एक हिस्सा है। इसके अलावा आतिशबाजी की आड़ में अराजकतत्व भी सक्रिय रहते हैं। ऐसे में आपात स्थिति उत्पन्न होने पर बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं मुहैय्या कराने के लिए जिला अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। आपाती स्थिति के मरीजों के लिए अस्पताल में आठ बेड का एक वार्ड आरक्षित किया गया है। शिफ्टवार मेडिसिन, सर्जरी, आर्थोपेडिक व नि...