श्रावस्ती, सितम्बर 22 -- गिरंटबाजार, संवाददाता। बदला चौराहा से नानपारा मार्ग पर स्थित बाजारों की हालत ने जाम ने खराब कर रखा है। जाम के झाम में फंस कर लोग परेशान हो रहे हैं। लेकिन स्थानीय दुकानदार व ई रिक्शा चालक मिल कर जाम लगा देते हैं। बदला चौराहे से नानापारा तक बदला चौराहा, मिर्जापुर में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। मिर्जापुर चौराहा व बदला चौराहे पर ई-रिक्शा के चलते सड़कों पर जाम का झाम बना रहता है। जिसके चलते आम वाहनों का आवागमन ठप हो जा रहा है। जाम के कारण काफी देर तक वाहनों की कतार लग जाती है। बदला चौराहे और मिर्जापुर में सड़क की पटरियों पर दुकानें सजी रहती हैं। इसके बाद सड़क पर दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रहती है। इससे सड़क पर निकलने का रास्ता लोगों को नहीं मिल पा रहा है। दोनों ओर ई रिक्शा व अन्य वाहनों के खड़े होने से अक्सर जाम...