श्रावस्ती, दिसम्बर 7 -- रतनापुर, संवाददाता। इटरौली गांव के लोग जिम्मेदारों की उपेक्षा का दंश झेल रहे है। नाली चोक होने से यहां गांव के कई रास्तों पर जलभराव की कीचड़ की स्थिति बनी हुई है। इससे गांव में संक्रामक बीमारी फैलने की संभावना बनी हुई है। विकास खंड गिलौला के ग्राम पंचायत चन्दरखा बुजुर्ग के मजरा इंटरौली गांव की दश बेहद खराब है। गांव को जाने वाले मुख्य मार्ग पर जलजमाव की भयावह स्थित है। साथ ही कीचड़ व गंदगी से संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं। सालों ने ग्रामीण गंदगी व जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। लोगों के घरों के सामने जलभराव होने से रास्ता पूरी तरह से बंद है, न तो बाइक निकलती है और न ही साइकिल। पैदल निकलना भी मुश्किल है। लोग किसी तरह किनारे से होकर पैदल आवागमन करते हैं। लेकिन जिम्मेदार लोगों की समस्या पर बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रह...