श्रावस्ती, मार्च 7 -- श्रावस्ती, संवाददाता। जेनरिक दवाओं के प्रति जागरूकता और विश्वास बढ़ाने करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जन औषधि दिवस मनाया गया। जिसके तहत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जन औषधि दिवस मनाया गया। साथ ही जन औषधि केन्द्र की जरूरत व जेनेरिक दवाओं का महत्व बताया गया। विधायक रामफेरन पाण्डेय, अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा व जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जन औषधि दिवस मनाया गया। अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत केन्द्र सरकार का उद्देश्य महंगे ब्रांडेड लोगों के स्थान पर गुणवत्ता वाले जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराना है। विधायक राम फेरन पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से नवंबर 2016 को घोषित प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना में उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाइ...