श्रावस्ती, अक्टूबर 27 -- श्रावस्ती, संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं, बच्चियों, किशोरियों को जागरूक किया जा रहा है। अभियान के तहत सोमवार को जगह जगह सम्मेलन आयोजित करके महिलाओं को जागरूक किया गया। मिशन शक्ति विशेष अभियान के जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशन में हब फॉर इंपावरमेंट ऑफ वूमेन की ओर से भिनगा के मोहल्ला कृष्णा नगर में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं को उनके अधिकार बताए गए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, वन वन स्टॉप सेंटर के बारे में व टोल फ्री नंबर 1090, 181,1098, 112 हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी गई। इसी तरह से एसपी राहुल भाटी के निर्देशन में कोतवाली भिनगा, थाना इकौना, थाना गिलौला, थाना सिरसिया, था...