श्रावस्ती, सितम्बर 21 -- श्रावस्ती। सिरसिया थाना क्षेत्र के घोघवा कला गांव के पास पूर्वी सोहेलवा जंगल से सागौन की पेड़ काटते एक आरोपी को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। जिसकी पहचान अशोक कुमार पुत्र राम भजन निवासी घोघवाकला के रूप में हुई। आरोपी के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण एवं भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। पूर्वी सोहेलवा रेंज के रेंजर अनिमेश वर्मा ने बताया कि घोघवा गांव जंगल से सटा है। आरोपी ने जंगल से सटे वनक्षेत्र सीमा में एक पेड़ सागौन अवैध रूप से काटा था। लकड़ी को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायालय भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...