श्रावस्ती, अक्टूबर 27 -- श्रावस्ती, संवाददाता। विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली तैयारी को लेकर बैठक की गई। बैठक में मान्यता प्राप्त राज नैतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। नामावली में नाम शामिल कराने को छह नवम्बर तक फार्म-16 जमा कराने को कहा गया। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता एडीएम अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने की। उन्होंने कहा कि विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली की तैयारी के लिए अधिक से अधिक संख्या में पात्र शिक्षकों का नाम शिक्षक निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किये जाने के लिए फार्म-19 भरकर जमा करें। फार्म जिला निर्वाचन कार्यालय श्रावस्ती व सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी, पदाभ...