श्रावस्ती, नवम्बर 10 -- ‎श्रावस्ती। थानाध्यक्ष सिरसिया शैलकांत उपाध्याय मय पुलिस टीम व एसएसबी ने संयुक्त पेट्रोलिंग कर रहे थे कि रास्ते में दो लड़के मोटरसाइकिल से सिरसिया बाजार की तरफ से वापस आ रहे थे। संदिग्ध लगने पर उनसे पूछताछ की गई तथा गाड़ी के कागजात मांगे गए तो कागजात नहीं दे पाए शंका होने पर कड़ाई के साथ पूछताछ की गई, तो एक आरोपी विमल पांडेय ने बताया कि मैं अपने साथियों के साथ देवरिया से मोटर साइकिल चोरी कर दूसरे साथी अर्जुन को नेपाली नंबर प्लेट लगाकर बेचा था। जिसमें बचे रुपये लेने के लिए साथ में सोनपथरी मार्ग से नेपाल जा रहे थे। पुलिस ने दोनों पर मुकदमा दर्ज करके न्यायालय में भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...