श्रावस्ती, सितम्बर 2 -- श्रावस्ती, संवाददाता। राप्ती बैराज भिनगा मार्ग लोगों के चलने लायक नहीं बची है। 32 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने वाली सड़क पर गड्डे ही गड्डे हैं। सड़क के गड्डों के कारण लोग सड़क छोड़ कर पगडंडी पर चलना अधिक पसंद करते हैं। सड़क पर चलने से वाहनों के टायर खराब हो जा रहे हैं। गड्ढों के कारण ई रिक्शा पलट जाते हैं। भिनगा से जमुनहा क्षेत्र को सीधे जोड़ने के लिए राप्ती बैराज तक पक्की सड़क का निर्माण कराया गया था। इस सड़क के बनने से करीब सात दर्जन गांवों के साथ ही नेपाल जाने वाले लोगों और जमुनहा क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय पहुंचने में आसानी हो गई थी। लेकिन करीब एक दशक से यह सड़क टूटी पड़ी है। कुछ दिन तक चकती लगा कर सड़क की मरम्मत कराने का प्रयास किया गया। लेकिन सड़क की दशा दिन ब दिन खराब होती गई। इस समय स्थिति यह है ...