श्रावस्ती, अक्टूबर 5 -- रतनापुर, गिलौला, संवाददाता। घर से स्कूल के लिए निकली 9वीं कक्षा की तीन छात्राएं रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजन उनकी तलाश करने लगे लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा। गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पुलिस तलाश में जुट गई है। सोनवा व गिलौला थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों की 9वीं कक्षा की तीन छात्राएं शनिवार सुबह स्कूल जाने के लिए अपने अपने घर से निकली थी। तीनों एक ही स्कूल में पढ़ती है। शाम तक तीनों छात्राएं घर नहीं लैटी तो परिजन उनकी तलाश करने लगे। काफी खोज बीन के बाद भी उनका सुराग नहीं लगा। इस पर परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस छात्राओं की तलाश कर रही है। पुलिस की ओर से आसपास के इलाकों, बस स्टेश...