श्रावस्ती, सितम्बर 2 -- गिरंटबाजार। हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि इसी थाना क्षेत्र के चिरैया निवासी सुनील कुमार उसकी पुत्री को 20 अगस्त को बहला फुसलाकर भगा ले गया। इसके बाद सुनील ने बेटी की शादी अपने ही गांव के ननकू के साथ करा दी। शिकायत पर पुलिस ने लड़की को बरामद कर वन स्टाप सेन्टर भेज दिया। जहां से पिता अपनी बेटी को घर ले गया। तब उसकी बेटी ने शादी की जानकारी दी। तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही दूसरे आरोपी ननकू की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...