श्रावस्ती, सितम्बर 22 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। विकास जमुनहा के ग्राम पंचायतों में मतदाता सूची का पुर्ननिरीक्षण व सत्यापन कर नाम जोड़ने व नाम काटने की प्रक्रिया की जा रही है। बीएलओ घर घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन कर रहे हैं और नाम जोड़ और काट रहे हैं। सोमवार को ग्राम पंचायत देवरनिया के बरगदही गांव में सोमवार को विद्याधर त्रिपाठी के घर मतदाता सूची का सत्यापन करने पहुंचे बीएलओ शिक्षक विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि इस समय जो लोग बाहर अन्य स्थानों पर जाकर बस गए हैं अथवा जो मृतक हो चुके हैं उनका नाम मतदाता सूची से काटा जा रहा है। 18 वर्ष आयु से अधिक वाले मतदाताओं का नाम आधार कार्ड नंबर के साथ मतदाता सूची में दर्ज करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। ग्राम पंचायत देवरनिया में नयी मतदाता सूची बनाने के कार्य में बरगदही गांव निवासी रज्जब खां बीएलओ...