श्रावस्ती, अक्टूबर 13 -- श्रावस्ती, संवाददाता। जिला मुख्य चिकित्साधिकारी ने दो सीएचसी व एक पीएचसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आधा दर्जन चिकित्सकों समेत कुल आठ स्वास्थ्य कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए। सीएमओ ने गैर हाजिर मिले चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन काट दिया है। सीएमओ डा. एके सिंह शनिवार को गिलौला सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान डा. अरुणिमा स्वाति सिंह, डा. अभिनव सचान, डा. कार्तिकेय सिंह, एएनएम प्रतिमा व स्टाफ नर्स आरती प्रजापति अनुपस्थित मिली। यहां से निकलकर सीएमओ सीएचसी सोनवा पहुंचे। जहां डा. प्रमोद कुमार सिंह व डा. अंकिता सिंह गैर हाजिर पाई गईं। इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परेवपुर का निरीक्षण करने के दौरान डा. शगुफ्ता खान अनुपस्थित मिली। चिकित्सकों की अनुपस्थिति पर सीएमओ ने नाराजगी जताई। सीए...