श्रावस्ती, मई 5 -- गिरंटबाजार, संवाददाता। इस समय भीषण गर्मी हो रही है और प्यास से लोगों के हलक सूखे रहते हैं। ऐसे में सूखे पड़े तालाब व मान सरोवर से पशु पक्षियों को प्यास बुझाने के लिए भटकना पड़ रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदार अमृत सरोवर में पानी भराने की जहमत नहीं उठा रहे। जमुनहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभनपुरवा के मजरा जमुनही गांव के पास स्थित अमृत सरोवर में पानी की जगह धूल उड़ रही है। सरोवर के एक कोने में कीचड़ भरा हुआ है। इससे ग्राम पंचायत में पशु, पक्षी तथा अन्ना जानवरों को पीने के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। जिससे इस भीषण गर्मी में गला तर करने के लिए पशु, पक्षी तथा अन्ना जानवरों को भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों को कहना है कि अमृत सरोवर में पानी भरने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। निर्माण के बाद एक बार पानी जैसे तैसे भरवाया ग...