श्रावस्ती, सितम्बर 2 -- श्रावस्ती, संवाददाता। कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को सिरसिया में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इससे पहले श्रद्धालुओं की ओर से गाजे बाजे के साथ प्रतिमा विसर्जन यात्रा निकाली गई। विसर्जन स्थल पहुंच कर विधि विधान से पूजा अर्चना हुई जिसके बाद प्रतिमा का विसर्जन किया गया। सिरसिया क्षेत्र के सिरसिया बाजार स्थित बाबा नागेश्वर नाथ शिव मंदिर पर गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था। जिसमें गजानन की प्रतिमा रखकर पूजा अर्चना हो रही थी। महोत्सव समापन पर सोमवार को गणपति बप्पा को धूमधाम से विदाई दी गई। दोपहर बाद गणेश प्रतिमा के साथ परिसर से गाजे बाजे संग विसर्जन यात्रा निकाली गई। यात्रा विभिन्न मार्गों से होकर विसर्जन स्थल चिल्हरिया गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर के तालाब पर पहुंची। जहां विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान गणेश क...