श्रावस्ती, अक्टूबर 5 -- श्रावस्ती। इकौना थाना क्षेत्र के मारवाली गांव निवासी लाले सिंह (41) शनिवार शाम को खेत में काम कर रहा था। इस दौरान अचानक उसकी तबियत खराब हो गई। परिजनों की ओर से आनन फानन में लाले सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इकौना में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत को संदिग्ध देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...