श्रावस्ती, सितम्बर 4 -- श्रावस्ती। भिनगा कोतवाली क्षेत्र के टंड़वा मोहल्ला निवासी इद्रीश (35) गुरुवार को टेम्पो लेकर सिरसिया के राजपुर मोड़ गया था। वापसी में उसने टेम्पो में सवारी बैठा ली और भिनगा आ रहा था। इस दौरान भिनगा जंगल में स्थित अंटा तिराहे के पास पहुंचते ही टेम्पो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खम्भे से टकरा गया। हादसे में चालक इद्रीश के साथ ही सिरसिया क्षेत्र के राजकुमार (25), कुसमावती (22), समधिन (55), बच्चूलाल (60) व भिनगा के नेवादा निवासी परमिला (20) समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल भिनगा में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...