संवाददाता, जुलाई 12 -- धर्मांतरण कराने के आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर का एटीएस श्रावस्ती कनेक्शन खंगाल रही है। यहां भी बिना मान्यता के बालिकाओं का आवासीय मदरसा चलाया जा रहा था जिसे प्रशासन ने तीन मई को बंद करा दिया था लेकिन छांगुर से कनेक्शन की तलाश में शनिवार को मदरसे की छानबीन की गई। एडीएम के नेतृत्व में टीम ने मदरसे के कागजातों को अपने कब्जे में ले लिया है। इकौना के रहमानपुरवा स्थित जामिया नूरिया फातिमा लिलबनात मदरसे पर एडीएम अमरेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में गठित ठीम ने छापेमारी की। इस दौरान मदरसे में मिले अभिलेखों को अपने कब्जे में ले लिया और मदरसा संचालक सैयद सिराजुद्दीन पुत्र शरीफुउद्दीन की मौजूदगी कमरों को सील कर दिया। इस दौरान एसओजी टीम भी मौके पर मौजूद रही। इस मदरसे के संचालक सैयद सिराजुद्दीन के तार बलरामपुर के उतरौला निवासी...