श्रावस्ती, जून 12 -- श्रावस्ती,संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 वर्ष के कार्यकाल पूरे होने के उपलक्ष्य पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ मिश्रीलाल वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकर्मों में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने भिनगा के एएनएम सेंटर पर आयोजित मोदी सरकार के 11 वर्षों के कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद भाजपा की ओर से आयोजित प्रोफेशनल मीट प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम में विकसित भारत की संकल्पना एवं हमारी भूमिका पर वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के 11 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां अभूतपूर्व हैं। यह मोदी हैं तो मुमकिन है। प्रधानमंत्री मोदी के अमृत काल में मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और वोकल ...