श्रावस्ती, मई 5 -- श्रावस्ती। एसएसबी कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण के निर्देशन में जी समवाय भैसाही नाका के श्री राधा कृष्ण इंटर कॉलेज सिरसिया गब्बापुर में छात्राओं को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में भर्ती करने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम का संचालन जी समवाय प्रभारी उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक पाटेश्वरी प्रसाद एवं अन्य शिक्षक मौजूद रहे। राजेन्द्र कुमार ने सीमावर्ती क्षेत्रों की युवा छात्राओं को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में भर्ती की प्रक्रिया, योग्यता और तैयारी के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने छात्राओं को देशसेवा के इस गौरवशाली अवसर के लिए प्रोत्साहित किया एवं उनमें आत्मविश्वास और देशभक्ति की भावना जागृत की। इस अवसर पर लगभग 40 छात्राओं ने सक्रिय रूप से सहभागिता की और कैरियर...