श्रावस्ती, नवम्बर 10 -- श्रावस्ती। उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र चन्द्र चौधरी ने बताया है कि प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्राप रेज्ड्यू एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत यंत्रों पर अनुदान के लिए बुकिंग होनी है। ऑनलाइन बुकिंग करने वाले लाभार्थियों का चयन ई लॉटरी के माध्यम से मंगलवार को एक बजे से कलेक्ट्रेट में गठित जिला स्तरीय समिति के सम्मुख उप कृषि निदेशक की अध्यक्षता में किया जायेगा। इसी क्रम में ऑनलाइन कृषि यंत्रीकरण की एसएमएएम इन सीटू योजना के तहत कार्रवाई होगी। ई लॉटरी के समय उपस्थित न होने वाले कृषकों व समस्त कृषकों को ई लॉटरी के माध्यम से चयनित लाभार्थियों के नाम से सहमत माना जायेगा एवं उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, ऐसा मानकर प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...